सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर -बलरामपुर गांव के ग्रामीणों ने वनरक्षी सुदीप सिंह पर गरीबों से पैसे लेकर वन भूमि बेचने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़े :-
कोल्हान भूमि बचाओ समिति तथा यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि
शंकरपुर बलरामपुर गांव के मजदूर तबके के महिला एवं पुरुषों ने बुधवार को वनरक्षी सुदीप सिंह पर जबरन पैसे उगाही संबंधित गंभीर आरोप लगाए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर मुख्य सचिव से भी वनरक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है, साथ ही ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र भी तैयार किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरायकेला के वंनरक्षी सुदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वन भूमि को पहले लोगों को यह कह कर बेचता है की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, बाद में वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए ही उक्त जमीन पर बसे घरों को तोड़ दिया जाता है, ग्रामीणों का आरोप है कि वनरक्षी पैसे नहीं देने पर घर तुड़वाने की भी धमकी देता है, पूरे मामले को लेकर वंनरक्षी पर कार्रवाई की मांग की गई है, इधर आरोप को लेकर वनरक्षी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।
http://कोल्हान भूमि बचाओ समिति तथा यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि