सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप मंगलवार की सुबह में घटी उक्त सड़क दुर्घटना में ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से ऑटो चालक सहित टेंपो पर सवार मजदूरी करने जा रही 15 महिला मजदूर घायल हो गई हैं.
इसे भी पढे :-seraikela accident death: चचेरे भाई को नौकरी मिलने की खुशी मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह यात्री टेंपो दुगनी गांव से महिला मजदूरों को लेकर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहे साइट पर पहुंचाने सालडीह जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के समीप एक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सतपति में स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें दो घायल महिला मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकर कैवर्त की स्थिति चिकित्सकों ने गंभीर बताई. शेष घायल महिला मजदूरों में तारामनी, होपना गोप, सुभद्रा नायक, कल्पना गोप, कलावती गोप, फुलमनी गोप, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, दिशा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त और टुंपा दास का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस पहुंची और टेंपो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढे :-http://Adityapur ATM tampering: आदित्यपुर मेन रोड स्थित एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना