Saraikela- Chandil: झामुमों नेता- पूर्व जिला परिषद पर पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप, पीड़िता ने DC से की शिकायत, पद्मश्री छुटनी महतो ने भी लड़ाई लड़ने की कही बात
CHANDIL (चांडिल) : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल के कारनीडीह मौजा निवासी महिला खुकी लायक ने रिश्ते में लगने वाले अपने भतीजे एवं पूर्व जिला परिषद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ओमप्रकाश लायक पर पुश्तैनी जमीन हड़पने और जमीन से बेदखल किए जाने संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं।
सागदु लायक की पत्नी खुकी लायक जो रिश्ते में झामुमों नेता ओम प्रकाश लायक की बुआ लगती हैं, उन्हें जबरन जमीन पर खेती बाड़ी कार्य करने से रोका जा रहा है, खुकी लायक ने उपायुक्त को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया है की वंशावली में नाम होने के बावजूद इन्हें जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है। इसके अलावा खुकी लायक की बड़ी बहन मिला लायक को भी ज़मीन पर जाने से रोक जाता है, पीड़ित खुकी लायक ने चांडिल अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अपनी जमीन मापी करने की मांग की थी। लेकिन जमीन मापी करने गए अंचल कार्यालय एवं अमीन को आपत्ति कर नापी नहीं करने दिया गया है, इसे लेकर भी चांडिल अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज है। अंचल निरीक्षक ने इस संबंध में रिपोर्ट भी सुपर्द किया हुआ है। खुकी लायक ने कारनीडीह के खाता संख्या 7 पर अपना दावा किया है। उपायुक्त को सौंप गए आवेदन में बताया गया है कि वंशावली के मुताबिक उनके परदादा के तीन पुत्र नीलकंठ भुइँया, बैकुंठ भुइँया एवं रतन भुइँया है।दादा नीलकंठ भुइँया के पुत्र एवं उनके पिता स्वर्गीय अर्जुन
भुइँया की दो पुत्री मिला लायक खुकी लायक है, जिनकी जमीन में हिस्सेदारी है। बावजूद इसके इन्हें जमीन से बेदखल करने की साजिश ओमप्रकाश लायक ने रची है इन्होंने प्रशासन एवं उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। इधर अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को ओमप्रकाश लायक ने खारिज करते हुए कहा कि यह पारिवारिक समस्या है जिसे हम रिश्तेदारी आपस में बैठकर सुलझाएंगे, लेकिन उससे पहले जमीन पर किसी की दावेदारी ठीक नहीं है।
पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा लडूंगी पीड़ितों की लड़ाई
पीड़ित खुकी लायक के परिवार ने पद्मश्री छुटनी महतो से भी न्याय की गुहार लगाई है। इस समस्या पर पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा है कि पिता के संपत्ति में बेटियों का भी अधिकार होता है, अगर खुकी लायक और उनकी बहन मिला लायक को जमीन में हिस्सा नहीं मिला तो वह उनके साथ उनके संघर्ष में शामिल होकर पुरजोर विरोध करेगी।
झमुमो जिला अध्यक्ष, विधायक ने जांच की रखी मांग
पीड़ित महिलाओं को जबरन जमीन पर काम करने से रोकने वाले झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक पर लगे गंभीर आरोपों के संबंध में झामुमों जिला अध्यक्ष शुभेन्दु महतो ने कहा कि ओमप्रकाश पार्टी के कार्यकर्ता है लेकिन पार्टी किसी को भी यह हक नहीं देती कि वह पद या सत्ता का दुरुपयोग करें ,वहीं ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भी मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी हाल में गरीब महिलाओं के जमीन को किसी के द्वारा हड़पने नहीं देंगे।