सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल में 8 अप्रैल शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिला पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम समेत सरायकेला- खरसावां में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द किए जाने, केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह सभा आयोजित की जा रही है. सभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पूरे राज्य भर में 1850 किलोमीटर की यात्रा इस सभा के रूप में तय करेंगे. शनिवार 8 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला -खरसावां और चाईबासा जिले में सभा आयोजित की जा रही है. इसके तहत सरायकेला के आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में सभा आयोजित हैं. इस सभा में झारखंड प्रभारी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख शामिल होंगे. वही कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, वरीय कांग्रेसी डॉ अजय कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल होंगे .कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद होंगे.
केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों को उजागर करना कार्यक्रम का उद्देश्य
कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के द्वारा केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध जनजागरण किया जाएगा. साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने और लोकतंत्र पर प्रहार किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों को सभा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष बिशु हेंब्रम, कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ,जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, सरायकेला प्रभारी परितोष सिंह, खरसावां विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह ,रामा शंकर पांडे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.