© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
Table of Contents
Toggle
सरायकेला के 33 वे उपायुक्त बने रवि शंकर शुक्ला ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन करना ही इनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि जिले की जिम्मेदारी इनके हाथों में सौंपी गई है, उससे संबंधित सभी कार्रवाई को निष्ठा पूर्वक करेंगे. वही इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने विदा होने से पूर्व पत्रकारों से कहा कि जिले के जनता और सरकारी कर्मियों का इन्हें जो सहयोग मिला है. इसे ये कभी भूल नहीं सकेंगे. इन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप, पंचायत चुनाव समेत कई आपातकाल की स्थिति आयी. जिसमें जिले वासियों और सरकारी कर्मचारियों ने इनका भरपूर सहयोग किया. जिसे ये हमेशा याद रखेंगे. इन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए उपायुक्त का भी भरपूर समर्थन करें ताकि जिला निरंतर आगे बढ़ता रहे.