सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीआईजी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए एसडीपीओ समेत पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के मौके पर डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि आगामी रामनवमी पर्व को देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विशेष सतर्कता बरतें, एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के दौरान इन्होंने गुंडा पंजी अपडेट रखने, फरार अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया, असामाजिक तत्व और दंगाइयों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान बैठक में सरायकेला अनुमंडल के सभी थाना के प्रभारी भी मौजूद रहे।
शांति समिति में पुलिस को सहयोग करने वाले लोगों को जोड़ें
रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर डीआईजी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक जल्द से जल्द संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि शांति समिति में वैसे सदस्यों को जोड़ें जो पुलिस की सहायता के लिए तत्पर रहें।