राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
Adityapur Nagar Nigam: राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व आदित्यपुर में सफाई व्यवस्था चरमराई, जानें वजह

उनकी अगवानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार शाम ज़ियाड़ा सभागार में उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने मुख्य रूप से आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी मेन गेट तक की सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने का सख्त निर्देश दिया है। नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को ही नगर निगम की निगरानी टीम ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर सभी दुकानदारों और अवैध कब्जेदारियों को स्वेच्छा से अपनी दुकानें और सामान हटाने का निर्देश दिया।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर जल्द ही बड़े पैमाने पर ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया जाएगा। यह कदम राष्ट्रपति की सुरक्षा और उनके काफिले के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है। अधिकारियों को दीक्षांत समारोह की तैयारी से जुड़े सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
http://Adityapur NIT Convocation:एनआईटी के 15 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियों में जुटा प्रशासन
Like this:
Like Loading...