Saraikela flag post inauguration: स्वतंत्रता दिवस पर गंजिया बराज में मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के सबसे ऊँचे तिरंगे को लहराया, कहा विख्यात पर्यटन स्थल में शामिल होगा गंजिया बराज
Saraikela:77 वे स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित जल संसाधन विभाग के खरकई बराज पर नवनिर्मित हाई मास्ट तिरंगे झंडे को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा लहराया गया. सरायकेला जिले में स्थापित एकमात्र सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मोटराइज्ड राष्ट्रीय ध्वज को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा बटन दबाकर फहराया गया.
35 मी लंबे और 30 फीट गुना 20 फीट वाला यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा 24 घंट गंजिया बराज पोस्ट पर लहराता रहेगा.जहां रात्रि में भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन द्वारा बराज के आसपास क्षेत्र में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई, जहां एक साथ 200 पौधे लगाए गए. आगे इस क्षेत्र में 2 हज़ार से अधिक पौधे लगाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गंजिया बराज योजना से किसानों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा 12 हज़ार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी, सालों भर किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा यहां से सीतारामपुर जलाशय में भी शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर पानी भेजा जाना है. यह एक अति महत्वकांक्षी योजना है, जिसके शत-प्रतिशत पूरा होने पर बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा.
झारखंड में पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा गंजिया बराज
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गजिया बराज का उद्देश्य केवल सिंचाई ही नहीं है, अब यह क्षेत्र एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है. जहां भ्रमण करने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं मंत्री ने कहा कि झारखंड में कई एक रमणीय पर्यटन स्थल हैं, जिनमें अब जल्द ही गंजिया बराज का भी नाम शामिल होगा. मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा योजना बनाकर पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में क्षेत्र विकसित होने पर रोजगार की भी असीम संभावनाएं बढ़ेगी. इस मौके पर जिला उपयुक्त रवि शंकर शुक्ला, ईचा कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता रामनिवास, कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, वरीय झामुमो नेता गोपाल महतो समेत सभी सहायक अभियंता और खरकई बराज के कर्मचारी गण मौजूद रहे।