सरायकेला। जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद गौ तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगा मटिया गांव में ग्रामीणों ने एक स्कार्पियो वाहन से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे बैलों को मुक्त करा लिया और वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।
गौ तस्करों ने महिला दरोगा को वाहन से कुचलकर की हत्या, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद तस्कर चोरी-छिपे ग्रामीण मार्गों से मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर पुलिस की बढ़ी निगरानी से बचने के लिए अब मुख्य सड़कों की बजाय गांव के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। सरायकेला पुलिस ने घटनास्थल से जल चुकी स्कार्पियो को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात गश्ती बढ़ाई जाए और गौ तस्करी पर कड़ी रोक लगाई जाए। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे स्वयं सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।

