SARAIKELA आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेएमटी प्लांट के सैकड़ों मजदूर आज भी रोजगार से वंचित हैं। करीब साढ़े तीन साल पहले कंपनी बंद होने के बाद इन मजदूरों को काम से हटा दिया गया था। इसके बाद प्लांट का अधिग्रहण आरकेएफएल कंपनी ने किया, लेकिन इसके बावजूद पूर्व मजदूरों को दोबारा काम पर नहीं रखा गया।
Saraikela Kolabira Football Tournament 2026: कोलाबीरा में सजेगा खेल और संस्कृति का मंच: 2026 में 7 लाख के इनामी फुटबॉल महाकुंभ और विराट टुसू मेले का ऐलान

शनिवार को मजदूर सरायकेला के श्रम अधीक्षक और एसडीओ कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। मजदूरों ने आरोप लगाया कि एनसीएलटी कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि अधिग्रहण के बाद सभी पुराने मजदूरों को रोजगार में शामिल किया जाएगा, लेकिन वर्तमान प्रबंधन लगातार टालमटोल कर रहा है।
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि आरकेएफएल प्रबंधन स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने के बजाय बाहरी राज्यों से मजदूर लाकर काम करा रहा है, जो एनसीएलटी के निर्देशों का खुला उल्लंघन है। इससे आदित्यपुर के सैकड़ों परिवारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है।इधर, शनिवार को एसडीओ कार्यालय में इस मामले को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आरकेएफएल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रतिनिधि के न पहुंचने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। एसडीओ ने सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए आरकेएफएल को अगली तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
http://Saraikela : बाल अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, चाइल्ड हेल्पलाइन सरायकेला ने विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी
Like this:
Like Loading...