Gamharia: अपने हक एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए सामाजिक स्वशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है। सिंञ दिशोम बोड पीड़ पारगाना की ओर से रापचा पंचायत के मुर्गाघुटू में आयोजित कार्यक्रम में देश पारगाना फकीर मोहन टुडू ने यह बातें कही।
कार्यक्रम में 160 गांव के सामाजिक व्यवस्था के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे। माझी बाबा छोटेलाल बेसरा की अध्यक्षता में माझी परगाना स्वशासन संवाद सभा के नाम से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक स्वशासन, रूढ़ी प्रथा व्यवस्था, सांस्कृतिक व्यवस्था, राजनीतिक दिशा व दशा के साथ-साथ आदिवासियों के आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर समेत समाज के अन्य विषय पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए झामुमो का समर्थन करने की घोषणा करते हुए सरायकेला विस के प्रत्याशी गणेश महाली का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को देश पारगाना फकीर मोहन टुडू, बोड़ पीड़ पारगाना नंदलाल टुडू, दुगनी पीड़ पारगाना दिवाकर सोरेन, लुगूबुरू गोडेत सुरेंद्र टुडू, छोटे लाल बेसरा, बिंदा सोरेन, सोखेन हेंब्रम, जासाय मार्डी, विक्रम मुर्मू, देव मार्डी, बिरधान हांसदा, कालीदास मार्डी, गोपाल हांसदा, हरि माझी, जयराम मुर्मू, दारा सिंह सोरेन आदि ने संबोधित कर समाज के लोगों को एकजुट होकर झामुमो को मजबूत करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में राम हांसदा, हरि टुडू, सुकराम टुडू, योगेंद्र मार्डी, गुलिया बेसरा, रवि हांसदा, जयराम मुर्मू, यदु मार्डी, दुबराज हांसदा समेत महाल के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।