Sarikela: सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजबांध मुख्य सड़क के सामने पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के दौरान पीएचइड विभाग के पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में बीते 3 दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मामले पर संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने मामले से मंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया जिसके बाद मंत्री के आदेश पर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है.
इसे भी पढे :-http://गाय चराने गए शख्स को वर्चस्व फैलाने के लिए आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पीटा
बताया जाता है कि पूर्व नप उपाध्यक्ष के कंस्ट्रक्शन साइट पर जेसीबी से खुदाई के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे 3 दिनों तक सरायकेला क्षेत्र में पानी की जलापूर्ति ठप्प रही. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा विधायक प्रतिनिधि को दी गई, जिसके बाद उन्होंने फौरन स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन को मामले से अवगत कराया, जिस पर मंत्री चंपई सोरेन द्वारा फौरन संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को निर्देशित किया गया कि 12 घंटे के भीतर पाइपलाइन मरम्मत कार्य पूर्ण कर संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति सामान्य की जाए. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कुछ एक क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति हुई है जो अगले 12 घंटे के भीतर सामान्य की जाएगी.
पूर्व उपाध्यक्ष ने बिना सूचना के पाइपलाइन खोदा, नोटिस निर्गत
पूर्व नप उपाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा अपने कंस्ट्रक्शन साइट पर बिना नगर पंचायत को सूचित किए हुए खुदाई कार्य प्रारंभ करने से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुआ. जिससे जलापर्ति बाधित रही. इस मुद्दे पर विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नप उपाध्यक्ष ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा. इधर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के कार्य किए जाने पर मनोज चौधरी को नोटिस निर्गत करते हुए उन्हें पूरे मरम्मत कार्य हर्जाना स्वरूप अपने खर्च पर कराने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढे :-GAMHARIYA SAD NEWS: गम्हरिया जगन्नाथपुर पंचायत की बीमार चल रही मुखिया सिमरन सामड का निधन ,क्षेत्र में शोक की लहर