Saraikela : चाईबासा-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर चालियामा के पास बुधवार शाम करीब 7 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैंपर वाहन ने तेज रफ्तार में आकर युवक की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- Saraikela Accident Day : सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी समेत ड्यूटी जा रहे युवक की मौत

मृतक युवक की पहचान लोधा गांव निवासी के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक की पहचान होते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। प्रशासनिक स्तर से समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है वहीं ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रात 8 बजे तक जाम की स्थिति बरकरार थी और वाहनों की कतार कई किलोमीटर तक फैल गई थी। पुलिस प्रशासन लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहा है।