Saraikela RKFL Health Camp: सामाजिक दायित्व के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का ग्रामीणों को मिला लाभ

सरायकेला: रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) ने  कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत सरायकेला के दुगनी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

ये भी पढ़े:- Adityapur Rkfl blood donation camp:रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट के 11 वे रक्तदान शिविर में कर्मचारियों ने बढ़चर कर लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरकेएफएल के कार्यकारी निदेशक राहुल बगड़िया, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी भूपेंद्र लोधी, और मानव संसाधन प्रमुख रवि शंकर राजहंस द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीरेंद्र कुमार सत्पथी और महिला मुखिया  शीला हायबुरु भी उपस्थित रहीं। शिविर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दुगनी में आयोजित किया गया।इस अवसर पर भूपेंद्र लोधी ने कहा हमारा उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है और इसी दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन से हम केवल चिकित्सा सेवाएं ही नहीं, बल्कि जागरूकता भी फैला रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे ग्रामीण साथी स्वस्थ रहें और उनके पास उचित चिकित्सा सुविधाएं हो।

शिविर में 181 लोगों ने डॉक्टरों द्वारा अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा रक्त जांच, ईसीजी, नेत्र जांच, अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक) और दंत चिकित्सा सेवाएं भी दी गईं। साथ ही, नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। सैकड़ों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।आरकेएफएल का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और चिकित्सा सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

ये रहे मौजूद:-

इस कार्यक्रम में स्वंयसेवकों के रूप में संजय कुमार, सौरव मिश्रा, देवेंद्र विश्वकर्मा, रवि प्रसाद, कुणाल श्रीवास्तव, रोहित, प्रभात, निहारिका, सारिका, डी.के. माने, प्रदीप जेना और भास्कर गर्ग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *