सरायकेला:सरायकेला- खरसावां मुख्य सड़क पर अभिजित कंपनी के मोड पर कार को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ गए ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है ,जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़े:–Saraikela Accident Death: भाजपा कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत
टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में अरबाज अंसारी नामक युवक को गंभीर चोट लगी है उसे सदर अस्पताल में तुरंत उपचार करते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया है ।घटना शाम 5:30 के आसपास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खरसावां थाना अंतर्गत कदमडीहा गांव के तीन युवक अरबाज अंसारी ,सहवाज अंसारी एवं अमन एक ही बाइक में सरायकेला आए हुए थे। शाम के समय खरसावां लौट के क्रम में अभिजीत स्टील प्लांट तीखी मोड पर एक कर को ओवरटेक कर रहे थे इस दौरान सामने से एक बाइक से भीड़ गए। टक्कर जबरदस्त रही जिसमें सामने से आ रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरबाज, शाहबाज एवं अमन सड़क पर गिर पड़े। सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा जबकि शव को एम्बुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। खरसावां पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह होगी। इधर अरबाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे सर पर गंभीर चोट लगा है उसे तुरंत एंबुलेंस से जमशेदपुर ले जाया गया है शहबाज एवं अमन को आंशिक रूप से चोट लगी है।