गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां : आज तक चैनल और VBN न्यूज़ पोर्टल से जुड़े पत्रकार मनीष कुमार ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मनीष कुमार ने गम्हरिया थाना प्रभारी को लिखे एक आवेदन में आरोप लगाया है कि उन्हें 14 जनवरी 2025 को शाम 6:25 बजे 17722916609 नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई।
पत्रकार मनीष कुमार ने बताया कि हाल ही में उन्होंने जिले में संचालित अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट में महादेव नायक नामक व्यक्ति के अवैध ईंट भट्ठे का भी उल्लेख था। रिपोर्ट में जीपीएस फोटो सहित ठोस तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। इसके बाद महादेव नायक ने पहले उन्हें धमकाया और कहा कि वह 20-25 लोगों के साथ उनके घर पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाएगा।
पत्रकार के स्वतंत्रता पर खतरा
मनीष कुमार ने कहा कि महादेव नायक द्वारा दी गई धमकी के बाद मुझे 17722916609 नंबर से फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना न केवल मेरी पत्रकारिता के स्वतंत्र अधिकार का हनन है, बल्कि मेरे और मेरे परिवार की जान-माल को भी गंभीर खतरा है।
पुलिस से कार्रवाई की अपील
पत्रकार ने गम्हरिया थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उक्त मोबाइल नंबर और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद
पत्रकार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले की गहन जांच कर आवश्यक कदम उठाएगा।