Saraikela (सरायकेला)। सरायकेला प्रखंड के बुंडू मौज में सरायकेला नगर पंचायत के प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने विशेष ग्राम सभा कर प्लांट की स्थापना पर भारी आपत्ति जताई थी।
Saraikela Swadeshi Jagran Manch: ‘आत्मनिर्भर भारत का आधार है स्वदेशी’ — गम्हरिया सम्मेलन में बोले बन्दे शंकर सिंह, जिला कमिटी का हुआ विस्तार

सोमवार को इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों संग बैठक की जानी थी। जिसे लेकर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण प्रस्तावित प्लांट स्थापना स्थल पर जुटे रहे। परंतु देर दोपहर तक किसी भी प्रशासन के प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत बुंडू ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कुशनु मुंडरी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ईटाकुदर पंचायत के बुंडू मौज अंतर्गत खाता संख्या 152, प्लॉट संख्या 555 स्थित 7 एकड़ सरकारी भूमि पर नगर विकास विभाग द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट निर्माण के लिए भूमिका चयन किया गया है। इस प्लांट के निर्माण से बुंडू एवं आसपास के गांव ईटाकुदर, दूधी, मानिकबाजार, हेंसा, पांड्रा एवं दिगारसाई आदि गांव बुरी तरह से हानिकारक गैस एवं प्रदूषण के चपेट में आ जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि सभी ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से इस योजना को रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उक्त चयनित भूमि पर प्लांट स्थापना को लेकर ग्रामीणों की असहमति को देखते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। मौके पर मौजूद रहे सरायकेला प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख माइकल महतो ने कहा कि सरायकेला नगर पंचायत का कचरा नगर पंचायत में या फिर शहर के अन्य क्षेत्र में फेंकने की व्यवस्था की जाए।
http://SARAIKELA: JMT plant workers protest: जेएमटी प्लांट के मजदूर साढ़े तीन साल से बेरोजगार, आरकेएफएल पर एनसीएलटी आदेश उल्लंघन का आरोप
Like this:
Like Loading...