सरायकेला: जिले के दलभंगा ओपी अंतर्गत मुत्तुगोडा गाँव मे बीते 13 जून को 35 वर्षीय महिला के हत्याकांड मामले में पुलिस ने शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुत्तुगोडा गाँव मे बीते 13 जून को पांडु मुंडा की 35 वर्षीय पत्नी मोगरो मुंडा की अज्ञात लोगों द्वारा गला काटकर हत्या की जानकारी दरभंगा ओपी पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इसी कड़ी में पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सबूतों के आधार पर महिला की हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी ज़ब्त किया है। एस पी ने बताया कि एसडीपीओ समीर सेवइयां के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार,कुचाई थाना प्रभारी एवं दरभंगा ओपी प्रभारी शामिल थे।

ससुर ने दिया था हत्या का सुपारी
एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि डायन बिसाही के आरोप में मृत महिला के ससुर सोयना मुंडा फुफेरे देवर सुखलाल मुंडा, देवरानी डोली मुंडा ने हत्या की साजिश रची। जिसमें खरसावां के तीन युवकों को हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया, जिसमें साहब हेंब्रम ,रायमर मुंडा और गुरुदेव मुंडा शामिल हैं. ससुर ने हत्या का सौदा 2 लाख में किया था ।पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।