सरायकेला: जमशेदपुर में रामनवमी अखाड़ा समितियों द्वारा विरोध जताते हुए विसर्जन जुलूस नहीं निकालने के निर्णय का सरायकेला जिले के गम्हरिया सतबहिनी क्षेत्र में नवयुवक समिति ने भी समर्थन करते हुए रामनवमी विसर्जन जुलूस नही निकालने का निर्णय लिया हैं. अखाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर प्रशासन के सख्त रवैया का कड़ा ऐतरज जताया उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया.
सरयू राय, विधायक
गम्हरिया सतबहिनी स्थित नवयुवक समिति द्वारा आयोजित रामनवमी अखाड़ा समिति में आयोजित हुए सम्मान समारोह में विधायक सरयू राय ,भाजपा सिमडेगा के प्रभारी शैलेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को तलवार भेंट कर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर प्रशासन प्रहार करते हुए कहा कि सीमा में रहे अन्यथा जनता का सब्र टूटा तो कोप का भाजन बनना पड़ेगा.
रामनवमी पर ही सख्ती क्यों
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरकार और प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि रामनवमी पर्व पर ही प्रशासन जोर आजमाइश क्यों कर रहा है. इससे पूर्व हिंदू नव वर्ष और शहीद भगत सिंह शहादत पर निकाले गए तिरंगा यात्रा पर रोक क्यों नहीं लगाई गई. जिससे साफ जाहिर होता है कि दुर्भावना से ग्रसित होकर या कार्रवाई की गई है.