Saraikela :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में सत्र 2022-2023 माध्यमिक परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस भैया- बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि जितेंद्र सिन्हा जिला शिक्षा अधीक्षक सरायकेला खरसावां ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए.
इसे भी पढ़ें :- Adityapur President Awardee Samman: राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान सेवानिवृत्त ,अभिनंदन समारोह आयोजित VIDEO
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और उपस्थित पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र देकर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यालय को इस समय बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है कि हमारे बच्चे उत्कृष्ट से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करें. विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि विद्यालय का कोई भैया-बहन जिले और राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सफलता में माता-पिता और गुरु जी का विशेष योगदान रहता है. माता पिता और गुरु बच्चों को सबसे ऊंचा स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
