Ranchi :- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बताया है कि किन संवैधानिक कारणों से ढुल्लू महतो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. बता दें कि ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
सड़क हादसे में माता-पिता खो चुके बच्चों से मिलने एवं आर्थिक सहायता करने पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो
सरयू ने कहा है कि ढुल्लू महतो पर संगीन अपराधों में दायर 49 मुकदमों की सूची उनके पास है. इसमें से 21 मुकदमे भारतीय दंड विधान की धारा-307 और अन्य गंभीर अपराध से संबंधित हैं. 13 मुकदमे रंगदारी और दबंगई से संबंधित हैं. 15 मुकदमे आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की विभिन्न धाराओं में दायर किये गये हैं.
ढुल्लू महतो चार मामलों में सजायाफ्ता है अभियुक्त –
उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो चार मामलों में सजायाफ्ता अभियुक्त हैं. इनकी कुल सजा को जोड़ दें तो ये सजा साढ़े चार साल की हो जाती है. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संवैधानिक खंडपीठ के अनुसार ढुल्लू महतो चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं.