Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में विगत 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. उसे सड़क मार्ग से चाईबासा लाया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को हत्या के कारण बताया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सतीश ने ही कमलदेव की हत्या के लिए जाहिद को सुपारी दी थी. कमलदेव की हत्या के लिए लगभग 6 माह से रेकी की जा रही थी. इसके लिए अब तक सतीश ने जाहिद को लगभग 70 हजार रूपए दिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद सतीश जमशेदपुर भाग गया था. वहां से रांची गया और फिर रांची से जमशेदपुर आने के बाद वापस बिहार के बलिया चला गया था. वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिस कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. वह अपनी जगह बार बार बदल रहा था.
चाईबासा पुलिस ने उसे बलिया से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बीते साल दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों जेल भी भेजे गए थे. उस वक्त सतीश की शादी होनी थी जिस कारण वह रोष में था और मन ही मन कमलदेव की हत्या करने का प्लान बना लिया. उसने जाहिद को हत्या की सुपारी दी. जाहिद और उसके साथी राकिब की गिरफ्तारी होने के बाद ही अन्य बातों का भी खुलासा हो जाएगा.