Chaibasa (चाईबासा) : मंझारी प्रखंड में बड़े जोर शोर से मलेरिया रोग की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्राथमिकता के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन समुदाय में जागरुकता फैलाई जा रही है। इस मलेरिया रोधी माह में मलेरिया संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं।
मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मंगलवार को हाई स्कूल मंझारी के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के तहत मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण, मलेरिया के लक्षण तथा जांच व उपचार की जानकारी जनसमुदाय के बीच देने का प्रयास किया गया। यह भी बताया गया कि मच्छरदानी के उपयोग एवं मच्छरजन्य परिस्थितियों को रोकने हेतु कूलर, गमले, मटके, टायर, टंकियों इत्यादि में रुके पानी को खाली करें एवं सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। दौरान यह भी बताया गया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।
आमजन से अपील की गई कि बुखार आने पर तत्काल खून की जांच करावें और अगर जांच में मलेरिया पाॅजिटिव निकलता है तो चिकित्सक, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा द्वारा दिये गये पूर्ण उपचार लें। मलेरिया का उपचार सरकारी अस्पताल एवं प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध है।