Giridih :- झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बारात से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में कुल छः लोगों की मौत हो गई है.
हादसा मुफ्फसिल थाना इलाके के बाघमारा के पास शनिवार की अहले सुबह घटी है. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे और घायल दो बच्चे समेत पांच लोगों को सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं सभी पांच मृतक के शव को भी अस्पताल लाया गया है वही इलाज के क्रम में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है इसके बाद मृतकों की संख्या छः हो गई है. हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि वाहन काफी तेज रफ्तार में था. इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इसी बीच लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवा दिया. वहीं उन्होंने पांचों शवों को भी अस्पताल भिजवा दिया है जहां पोस्टमार्ट किया जाना है.