आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह अवैध बालू उठाव कर जाते ट्रैक्टर को पीसीआर द्वारा पासिंग कराए जाने संबंधित खबर प्रकाशित किए जाने के बाद हरकत में आयी आदित्यपुर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ज़ब्त किए जाने का दावा किया गया है. मामले को लेकर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- एसडीएम की छापेमारी में अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ाया, बालू माफियाओं में हड़कंप
हरविंदर सिंह, एसडीपीओ
एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने कहा कि वीडियो में आदित्यपुर पुलिस पीसीआर वैन के साथ ट्रैक्टर होने के बावजूद हरकत नहीं दिखाए जाने मामले की जांच होगी. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रैक्टर और वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर का मिलान कर जांच होगा. एसडीपीओ ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अवैध बालू उठाव पूरी तरह से बंद कराया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
सपड़ा पुल दो अनुमंडल के बीच आने के चलते कार्रवाई में होती है दिक्कत
सपड़ा- गौरी घाट नदी तट से अवैध बालू उठाव मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र सरायकेला और चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बीच होने के चलते दोनों अनुमंडल पुलिस को कार्रवाई करने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चांडिल अनुमंडल से समन्वय स्थापित कर वहां कार्रवाई की जाएगी.