चाईबासा | संवाददाता
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तथा सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में सिंहभूम फाईटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंहभूम चैलेंजर्स को एकतरफा मुकाबले में 89 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद सिंहभूम चैलेंजर्स पहले ही दो लीग मुकाबले जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। टीम की ओर से अभिनव सिंह ने 7 चौके व 2 छक्कों की मदद से 72 रन, चंदन प्रसाद ने 3 चौके व 4 छक्कों के साथ नाबाद 52 रन तथा जिशान अहमद ने 6 चौके व 2 छक्कों की सहायता से 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
सिंहभूम चैलेंजर्स की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट तथा आर्यन गोप ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की पूरी टीम 20.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से पियुष सागर ने 32, अविरल ने 27 तथा त्रिनाथ प्रधान ने 20 रनों का योगदान दिया।
सिंहभूम फाईटर्स की गेंदबाजी में सूरज महतो ने 18 रन देकर 3 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 रन देकर 2 विकेट, आशुतोष कुमार यादव ने 23 रन देकर 2 विकेट तथा अभ्युदय अक्षत ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शानदार बल्लेबाजी के लिए सिंहभूम फाईटर्स के अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल सिंहभूम फाईटर्स एवं सिंहभूम चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव श्री सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।



