Chaibasa :- झारखंड सरकार के द्वारा राज्य भर में संचालित सरकारी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक पैसे की वसूली की बात कई बार उठती रही है. लेकिन अब शराब दुकानदारों के द्वारा दाम से अधिक पैसे की वसूली करने के साथ साथ बोतल तोड़ कर ग्राहक को फंसाने की बात भी करने लगे हैं. ऐसे ही एक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू स्थित सरकारी शराब की दुकान में घटित हुआ.
इसे भी पढ़ें :- Chaibasa : सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन को पेट्रोल डालकर लगा दिया आग, जानें क्या है मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बुधवार की शाम लगभग 8 बजे किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग स्थित सरकारी शराब दुकान पर लोग शराब खरीदने पहुंचे थे. शराब की मांग की, दुकानदार के द्वारा जब एमआरपी से अधिक रुपये की मांग की गई तो ग्राहक ने अधिक पैसे देने से मना कर दिया और अधिक पैसे लेने का विरोध करने लगा. जिस पर दोनो के बीच जमकर झड़प हुई. जिसके बाद दुकानदार ने दुकान से शराब की बोतलें निकालकर दुकान के गेट पर मार कर तोड़ने लगा और कहता रहा कि ये तुमने क्या तोड़ा है, ये तुमने क्या तोड़ा है….कहते हुए उसने पुलिस को फोन करके फंसाने की धमकी देने लगा. जिसके बाद ग्राहक वंहा से भाग खड़े हुए.
बता दें कि इससे पूर्व के दिनों में भी जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शराब दुकानदारों के द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे वसूली किये जाने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिले के कई सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों से हटाए जाने की सूची भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) चाईबासा के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया था. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिले के उपायुक्त के द्वारा जिन लोगों की सूची उपलब्ध करवाई गई वो लोग दुकान से हटाए ही नही गए. नतीजा यह हुआ कि दिन-ब-दिन सरकारी शराब दुकानों से एमआरपी से अधिक पैसे वसूली का कार्य चलता रहा. कल यानी बुधवार को अधिक पैसे लेने का मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने दुकानदार की दादागिरी की एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिस देखने के बाद जिला प्रशासन जागा और कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
देखने वाली बात यह है कि अब भी जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई होती है या कार्रवाई के नाम पर फिर कोई नया खेल खेला जाता है.
नोट:- thenews24live इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है.