Chaibasa:- महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के दूसरे और अंतिम दिन के सेमिनार का विषय “कार्ल मार्क्स का सिद्धांत एवं व्यवहार” रखा गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लोक नाथ ने कार्ल मार्क्स की दर्शन की विभिन्न विधाओं को विस्तार पूर्वक बताया. उनके दर्शन के व्यवहार से छात्राओं को भली-भांति अवगत कराया. अवसर पर उपस्थित संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० निवारण महथा ने कार्ल मार्क्स के विचारों का समाज पर हुए प्रभाव का वर्णन किया.
साथ ही बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने कार्ल मार्क्स के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को उनके पहले के काल और बाद के कालो में हुए परिवर्तनों से छात्राओं को अवगत कराया. राजनीति विज्ञान विभाग की शिक्षिका सोना माई सुंडी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजू बाला खाखा, भूगोल विभाग की शिक्षिका नम्रता खालको एवं मनीषा बिरवा के साथ-साथ विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित थी.