Saraikela:- जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी. इस दौरान रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जानेवाले कार्यों पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाए. ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा. उसका उचित विश्लेषण किया जा सके. उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही. स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया.
बैठक में चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या, मनरेगा, पलाश मार्ट, बागवानी, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, जलपथ प्रमंडल, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग, वन विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.