Saraikela: सरायकेला के रानी पद्मिनी कन्या राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय की शिक्षिका सविता दास कि छुट्टी मांगने के आवेदन पर भड़के प्रभारी प्राचार्य संजय रूहीदास पर विभागीय कार्रवाई और निलंबन की मांग विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने की है.हालांकि इस मामले में पुलिस हस्तक्षेप के बाद शिक्षिका और दोषी प्रभारी प्राचार्य के बीच पुलिस हस्तक्षेप के बाद सुलहनामा हो गया है।
सनद आचार्य , विधायक प्रतिनिधि
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार स्कूल पहुंची शिक्षिका सविता दास जो कैंसर पीड़ित मरीज बताई जाती है उन्होंने मेडिकल जांच के लिए छुट्टी का आवेदन दिया, जिस पर प्राचार्य संजय रूहीदास भड़क उठे और शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया. इस घटना से शिक्षिका सविता दास बेहोश होकर गिर पड़ी घटना के बाद शिक्षिका को आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. वहीं घटना की जानकारी सरायकेला पुलिस को भी मिली इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने मामले की पड़ताल की. इधर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य के बीच पुलिस मौजूदगी में सुलहनामा हो गया है. मामले की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य संजय रूहीस पर निलंबन और विभागीय कार्रवाई की मांग की है.