Saraikella : जिला मुख्यालय में साइबर अपराधियों द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर से 74 हज़ार ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर सरायकेला के बूथ लेवल ऑफिसर धीरेंद्र कुमार सतपति के बैंक खाते से 74 हजार रुपया की निकासी कर ली।
धीरेंद्र सतपति ने बताया है कि वे नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला में पदाथापित रहकर भाग संख्या 349 के बीएलओ कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को नया इलेक्शन ऑफिसर बताते हुए फोन नंबर 8293443949 से कॉल किया गया।उसने उनका पैन कार्ड,आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा और बताया कि बीएलओ ग्रुप में इन सभी जानकारियों को अपलोड करना है।बीएलओ ने अपना मोबाइल अपने पुत्र को देकर मंदिर में पूजा करने चले गए। साइबर अपराधी ने धीरेंद्र के फोन पर पुत्र से एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा।ऐप डाउनलोड होने पर उसने एनीडेस्क आईडी कोड मांगा।बीएलओ के पुत्र ने सारी जानकारी फाइबर अपराधी को उपलब्ध करा दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को धीरेंद्र पैसा निकालने के लिए बैंक गया और अपने अकाउंट को खाली पाया। धीरेंद्र ने इस संबंध में सरायकेला थाना में लिखित सूचना दी है।