Saraikela :- सरायकेला सिनी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में जिले के उपायुक्त के अंगरक्षक 30 वर्षीय सुब्रतो महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर उपायुक्त अरवा राजकमल के बॉडीगार्ड वर्षीय सुब्रतो महतो अपनी मोटरसाइकिल से दुगनी वापस लौट रहा था. इसी क्रम में सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सिनी के समीप स्थित कोल डीपी के पास विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें सुब्रतो महतो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर स्कूटी सवार सामने से आ रहे हाईवा की चपेट में आ गया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्कूटी सवार की पहचान 25 वर्षीय कृष्णा कैवर्त के रूप में हुई है. कृष्णा कैवर्त पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत सियालजोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना मिलते ही उपायुक्त अरवा राजकमल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अपने बॉडीगार्ड का शव देख उपायुक्त की आंखें छलक पड़ी.इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि बीते 4 सितंबर को कोल डीपी के समीप ही सड़क दुर्घटना में सरायकेला एसडीपीओ के बॉडीगार्ड प्रकाश हेंब्रम की मौत हो गई थी. 12 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है. घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में मायूसी छा गई है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. बॉडीगार्ड की दर्दनाक मौत पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने संवेदना प्रकट करते हुए इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा सुब्रतो महतो बेहद ही निष्ठावान सिपाही की तरह था. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा हर संभव जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.