Saraikela : जिले में आगामी रामनवमी और सरहुल पर्व को लेकर सरायकेला के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को अपने पुलिस मुख्यालय कक्ष में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें प्रभारी एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को विशेष दिशा- निर्देश दिए.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आशुतोष शेखर, एसपी
आगामी रामनवमी विसर्जन जुलूस और सरहुल जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को पूर्व से निर्गत और सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया गया .बैठक में एसपी ने रामनवमी पर्व से पूर्व सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि सरहुल ,रमजान और रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विधि -व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. एसपी ने बताया कि थाना स्तर पर किए जाने वाले तैयारियों को समय से पूर्ण करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. बैठक में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स समेत सभी थाना के प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.