Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप बी के मैच में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर एवं मांगी लाल रुंगटा प्लस टू स्कूल चाईबासा ने क्रमशः संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा एवं उच्च विद्यालय महुलडीहा को पराजित कर पूरे अंक हासिल किए.
इसे भी पढ़ें :- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रातः 7 बजे खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की टीम 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज बिट्टू शर्मा ने पाँच चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में राज कुमार प्रमाणिक ने 33, रितिक कुमार ने 18 तथा महावीर मुखी ने 11 रनों का योगदान दिया। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से कृपा सिंधु चंदन ने 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। ऋषभ गर्ग एवं रोहित यादव ने दो – दो विकेट अपने नाम किए।
जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरो में 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की पूरी टीम महज 12.2 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई और इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की टीम ने यह मैच 69 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही अपने तीनों लीग मैच जीतकर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की टीम ग्रुप बी में 12 अंको के साथ पहले स्थान पर पहूँच गई। अब सेमी फाईनल में इसका मुकाबला ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम के साथ होगा। संत जेवियर्स स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सालेन सिदु ने 16, गौरव कुमार ने 12 तथा गौरव पान ने 10 रन बनाए। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनीस कुमार दास ने 12 रन देकर तीन विकेट, आयुष आर्या ने 13 रन देकर तीन विकेट तथा रमन प्रधान ने आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर के उद्घाटक बल्लेबाज बिट्टू शर्मा उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार ने प्रदान की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार को पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव शाहिद अख्तर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं आज ही पूर्वाह्न 11 बजे से खेले गए दूसरे मैच में मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा ने उच्च विद्यालय महुलडीहा को एक आसान मुकाबले में 21 रनों से पराजित किया। हलांकि इस मैच के परिणाम से कोई खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि दोनों ही टीमें अपने ग्रुप के दोनों लीग मैच हारकर प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी है।
टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम 13.5 ओवर में 107 रन बनाकर पैविलियन लौट गई। नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए रोहन नायक ने एक चौका एवं चार छक्कों की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। सोमलेश्वर सुम्बरुई ने 24 एवं विकास ने 14 रन बनाए। उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से अभिनव महतो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर पाँच विकेट चटकाए। हरभजन कालिन्दी एवं आशीष लोहरा को दो – दो विकेट मिला। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी उच्च विद्यालय महुलडीहा की पूरी टीम 14.2 ओवर में 86 रन बनाकर पैविलियन लौट गई और 21 रनों से मैच गंवा बैठी। उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज प्रकाश डांगील रहा जिसने चार चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 39 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। एम एल रुंगटा स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोमलेश्वर सुम्बरुई ने 16 रन देकर चार विकेट, कप्तान हरि नारायण सिंह ने 16 रन देकर तीन विकेट तथा मोहित कारवा ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मांगी लाल रुंगटा प्लस टू स्कूल के सोमलेश्वर सुम्बरुई को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव शाहिद अख्तर ने प्रदान की.