Chaibasa : झींकपानी से लेकर टोंटो प्रखंड तक फैले गुमढ़ा पीढ़ के लिये रघुनाथपुर निवासी 42 वर्षीय शिवशंकर सावैयां को मानकी नियुक्त किया गया है. इससे गुमढ़ा पीढ़ के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. क्योंकि इसके पूर्व जो मानकी थे उसकी मृत्यु के बाद यह पद लंबे समय से रिक्त था. जिसके कारण ग्रामीणों को उनके सत्यापन तथा अनुशंसा के लिये बिंगतोपांग मानकी के पास जाना पड़ता था.
शिवशंकर सावैयां ने नियुक्ति की पुष्टि करते हुए बताया कि गुमढ़ा पीढ़ के मानकी पद पर उनकी विधिवत नियुक्ति कर ली गयी है. अब वे आधिकारिक रूप से लगान वसूली, सत्यापन, अनुशंसा, विवादों के निपटारे, विकास योजनाओं के चयन आदि कार्यों को कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके प्रशासनिक क्षेत्र में झींकपानी प्रखंड के दो तथा टोंटो प्रखंड के तीन गांव आते हैं. इनमें झींकपानी के रघुनाथपुर तथा केलेंडे और टोंटो प्रखंड के सालीकुटी, बांडीजारी व केंजरा गांव शामिल हैं. ज्ञात हो कि शिवशंकर सावैयां के पहले जो मानकी थे वे उसके पिता थे. पिता की मृत्यु के बाद यह पद खाली हो गया था. विल्किंसन रूल के मुताबिक उसकी मृत्यु के बाद उसके बेटे शिवशंकर सावैयां इस पद का स्वाभाविक तथा वंशानुगत हकदार बना. विल्किंसन रूल के मुताबिक इलाकाई मानकी तथा ग्राम मुंडा की नियुक्ति आनुवांशिक तथा वंशानुगत होती है. यानी पिता के बाद बेटे को यह गद्दी स्वत: मिल जाती है.
http://मंत्री दीपक बिरूवा ने किया कोल्हान कार्यालय एवं मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय का लोकार्पण