Chaibasa (चाईबासा) : श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा द्वारा नि:शुल्क मुर्गा महादेव पदयात्रा विशाल कांवरिया शिविर 2024 की तैयारी की समीक्षा के लिए अध्यक्ष रमेश चोमाल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. बैठक स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस चाईबासा में आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा करेगी निःशूल्क विशाल कांवरिया सेवा का आयोजन, तैयारी हुई पूरी
समिति के सचिव शिव बजाज ने बताया की मुर्गा महादेव पदयात्रा करने वाले सभी कांवरियों के लिए 9 अगस्त शुक्रवार रात्रि में झींकपानी, 10 अगस्त शनिवार सुबह इलीगढा में, दोपहर हाटगम्हरिया में, रात्रि जगन्नाथपुर में, 11 अगस्त रविवार सुबह कोटगढ़ में तथा मुर्गा महादेव मंदिर परिसर में रविवार संध्या से 12 अगस्त सोमवार दोपहर तक अस्थाई शिविर लगाकर भोजन, पानी, दवाई आदि की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही डाक कांवरियों के लिए विशेष सेवा शिविर रविवार रात्रि कोटगढ़ में लगाया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक मनीष रूंगटा ने जानकारी दी की बाहर से आने वाले कांवड़ियों के लिए स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में रूकने एवं खाने की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार शाम 4 बजे रुंगटा मैरिज हाउस चाईबासा से शिविर का जत्था रवाना होगी.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नारायण पड़िया, विनोद गीगा दायमा, घनश्याम मुंदड़ा, दिलीप अग्रवाल, गौरी शंकर चिरानिया, राजकुमार ओझा, कमल लाट, पवन गर्ग, धीरज लोढ़ा, मानिक दास, विजय पाडिया, सोनू शर्मा, गोपाल शाह, ऋषिकेश शर्मा, पप्पू उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा मुर्गा महादेव पद यात्रा के लिए निःशूल्क कांवरिया शिविर का करेगी आयोजन