Chaibasa:- श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा मुर्गा महादेव पद यात्रा के लिए निःशूल्क विशाल कावड़िया शिविर का आयोजन करेंगी. समिति के अध्यक्ष नारायण पाडिया ने कहा कि झींकपानी से हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग की स्थिति काफी जर्जर है. इसलिए मार्ग को परिवर्तन करते हुए अब 5 अगस्त दिन शुक्रवार को रात्रि में एसीसी राजयंका चौक झींकपानी, 6 अगस्त दिन शनिवार को सेरंगसिया शहीद स्मारक स्थल के समीप में सुबह, कोचड़ा बाजार में दोपहर को एवं जगन्नाथपुर में रात्रि को और 7 अगस्त दिन रविवार को कोटगढ़ में सुबह, नोवामुंडी में दोपहर को पद यात्रा करने वाले सभी कांवरियों की भोजन, पानी, दवाई आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी.
इसके साथ ही रविवार सुबह से मुर्गा महादेव मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर तक सभी भक्तजनों के लिए शिविर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. समिति के प्रेस- प्रभारी कमल लाठ ने बताया कि डाक कांवड़ियों के लिए कोटगढ़ शिविर में रविवार रात्रि को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सभी कांवरियों के लिए रुंगटा मैरिज हाउस अमला टोला चाईबासा में ठहराने की भी व्यवस्था की गई है.