Chaibasa :- श्री श्री दुर्गा पूजा समिति गाड़ीखाना पूजा पंडाल का उदघाटन जिला परिषद सदस्य सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान लालमुनि पूर्ती ने सभी को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की और लोगों को शुभकामनाएं दीं.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
इस शुभ अवसर पर प्रताप कटियार, कमिटि के पदाधिकारीगण चंडी चंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शुभेंदु सेन, लखन ठाकुर, आयुष कर्माकर, अनीश विश्वकर्मा, जयराम ठाकुर, मनु विश्वकर्मा, बादल कुंडू, दीपक प्रियदर्शी, रोहित श्रीवास्तव, बाबोंन सेन, हरिओम ठाकुर, आलोक ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, संजय ठाकुर, दीपक कर्मकार, बिट्टू कुंडू, अभय शर्मा, रोहित साहू, मीनू कुदादा इत्यादि उपस्थित हुए.