Saraikela: सीनी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु सीनी ओ पी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देखकर अनुरोध किया गया था। जिसकी परिपेक्ष्य ने सीनी ओ०पी०प्रभारी , पुलिस अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार समृद्धि आयरन कंपनी से समन्वय स्थापित कर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कंपनी को दो बैरियर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया। समृद्धि आयरन कंपनी के सहयोग से सीनी उकरी मोड में बड़े वाहनों के स्पीड को नियंत्रित करने लिए दो स्पीड ब्रेकर बैरियर को लगवाया गया।बैरियर के लगते ही आसपास के दुकानदार तथा ग्रामीण काफी खुश नजर आए तथा पुलिस अधीक्षक सरायकेला एवं ओपी प्रभारी को धन्यवाद दिया।
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

