पेयजल की स्थिति गंभीर : चापाकल धंसा, जलमीनार भी रुक रुक कर दे रहा पानी
खराब चपाकलो और जलमिनारों के मरम्मती नही किए जाने की स्थिति में प्रखंड कार्यलय के समक्ष डेकची, बाल्टी के साथ देंगे धरना
जलमीनार भी कम नही करता और चापाकल का हैंडल भी गायब :-ग्रामीण पदमनी देवी ने बताया कि धूप नही रहने से सोलर जलमिनार भी काम नही करता और चापाकल में हैंडल नही होने के कारण पानी भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. रंजीता देवी ने कहा कुम्हार टोली में 40 परिवार रहते है और सोलर जलमिनार भी ठीक से काम नही करता. इसलिए नए चापाकल के निर्माण से ही लोगों को पानी का सहूलियत मिल पाएगा. पतासाई में जितेंद्र गोप, दामु पूर्ति, सचिन पूर्ति, गेडे पूर्ति,प्यारी गोप, नारा पूर्ति के घर के पास चापाकल खराब पड़ा हुआ है.