Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छठवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विभागों के टॉपर छात्रों एवं पीएचडी उपाधि धारकों को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में टाटा कॉलेज चाईबासा के दर्शनशास्त्र विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट टॉपर श्रीमती लक्ष्मी गोप (पत्नी—पूर्व सचिव, टाटा कॉलेज छात्र संघ मुकेश गोप) को राज्यपाल महोदय ने सम्मानित किया।
राज्यपाल ने दी छात्रों को सफलता का संदेश, कहा — अवसर सृजन की दिशा में करें कार्य

सम्मान प्राप्त करने के बाद अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए श्रीमती लक्ष्मी गोप ने कहा:
“मैं एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हुए कड़ी मेहनत और लगन के बल पर स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र में टॉपर होने का गौरव प्राप्त कर पाई हूँ। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महोदय के हाथों सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण है। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परिवार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।”
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राध्यापकगण, विशिष्ट अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करना और युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करना रहा।
http://राज्यपाल ने दी छात्रों को सफलता का संदेश, कहा — अवसर सृजन की दिशा में करें कार्य

