Dhanbad :- सूबे के बड़े अस्पताल में शुमार SNMMCH में न सिर्फ बड़े ऑपरेशन बल्कि अब माइक्रो सर्जरी भी अत्याधुनिक मशीनों की मदद से निशुल्क की जा रही है. धनबाद के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु की उंगली में घुसे बॉलपेन की नीब को ऑर्थोपेडिक विभाग में डॉ डी पी भूषण की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम ने सफलता पूर्वक अत्याधुनिक सी आर मशीन की सहायता से माइक्रो सर्जरी कर निकाल दिया.
इसे भी पढ़ें :- धनबाद : नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगे गयें यूपी के 7 युवक, संचालक फरार, पुलिस की चुप्पी
एक माह पूर्व मैथ का प्रश्न हल करने के दौरान टेंशन में आकर छात्र ने पेन को दीवार में जोर से पटका था लेकिन उसकी निब उसकी उंगली की ओर होने की वजह से नीब उसके दाएं अंगूठे की हड्डी में जाकर फंस गई थी. कई निजी अस्पतालों के हाथ खड़े कर देने के बाद उसके परिजनों ने SNMMCH का रुख किया और सफलतापूर्वक सर्जरी कर उसे निकाल दिया गया.
वहीं मीडिया से बात करते हुए डॉ डी पी भूषण ने बताया कि अगर इसे नही निकाला जाता तो ऑस्टियोमाइलाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता और उंगली काटने की नौबत आ सकती थी.
इसे भी पढ़ें :- http://Inter District Women’s Under-19 Cricket Tournament 2022-23: धनबाद को पराजित कर जमशेदपुर बना उपविजेता