Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थाना के प्रभारियों को फेरबदल किया है. चाईबासा सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को बनाया गया है. जबकि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरंजन तिवारी को सदर कोर्ट (अभियोजन कोषांग) के प्रभारी कोर्ट कार्यालय चाईबासा बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चाईबासा द्वारा पत्र निर्गत किया गया है. इसमें 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन स्थान पर योगदान देने का निर्देश है. सदर अंचल पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार को सदर थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वे आज सदर थाना का चार्ज लेंगे. इसके साथ ही पश्चिमी सिंहभूम जिले के 8 पुलिस पदाधिकारियों को नव पदस्थापना किया गया है.
