Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए अंतिम एवं महत्वपूर्ण लीग मैच में सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने एम० सी० सी० चाईबासा को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब सीता राम रूंगटा जी की जयंती पर 27 दिसंबर को आयोजित होनेवाले फाईनल मैच में सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा।
एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2023-24 : स्टूडेंट क्लब को पराजित कर मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम० सी० सी० चाईबासा की टीम ने 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए।
राकेश कुमार ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 51 रन, सुरज कुमार ने तीन चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 38 रन, जयप्रकाश राजपूत ने तीन चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 37 रन, विशाल सिंह ने 21 रन तथा तन्मय तंतुबाई ने 16 रन बनाए।
सेरसा चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित दास ने 27 रन देकर चार विकेट तथा ए पवन कुमार ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कृष्णा पलई, प्रकाश सीट एवं हिमांशु शर्मा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा की टीम ने 33.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 221 रन बनाए और फाईनल मैच खेलने का अवसर प्राप्त किया।
सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अंकित कुमार ने चार चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 67 रन बनाए। गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले ए पवन कुमार ने बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए तीन चौकों एवं छः छक्कों की मदद से 65 रनों की बेहतरीन एवं जिताउ पारी खेली और अंत तक नाबाद रहा। एम० सी० सी० चाईबासा की ओर से रोहित कुमार ने 40 रन देकर तीन तथा विशाल सिंह ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अजीत कुमार सिंह को एक विकेट प्राप्त हुआ।