Chaibasa:- आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा की ओर से एक्स्ट्रा एक्टिविटीज क्लास के रूप में क्विज, डांस, नाटक, चित्रकारी, भाषण, खेलकूद अन्य प्रकार की प्रतियोगिता संस्कृति, फैशन एवं मोबाइल, दहेज प्रथा विषय पर कराई गई. इस प्रतियोगिता में स्कूल के कई बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर को दिखाया. इस प्रोग्राम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने किया इस प्रतियोगिता के दौरान सबसे ज्यादा शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने फैशन से भली संस्कृति, सजी नुक्कड़ नाटक को पसंद किया. आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे इसी तरह अपने जीवन कार्य में आगे बढ़ते रहे और प्रतियोगिता में इसी तरह से प्रथम विजय बने रहे.
नाटक के डायरेक्टर रंजन साहू ने बताया कि नाटक फैशन संस्कृति एवं मोबाइल दहेज प्रथा के ऊपर संबंधित है. नाटक के माध्यम से समाज में संदेश दिया जा रहा है कि हमें अपने बड़ों का आदर करना चाहिए, घर के सभी सदस्यों का उठते साथ चरण स्पर्श करना चाहिए, क्योंकि फैशन के आगे संस्कृति हमेशा से भारी रही है और भारी रहेगी. क्योंकि पैसा ही हर चीज नहीं होती है. समाज में हमें अपनी पहचान अच्छी आदर्श अच्छा व्यवहार हमें एक नई पहचान दिलाती है. हम कई बार सोचते हैं कि हमारे एक अकेले के व्यवहार से समाज में क्या फायदा होगा. हमारे एक अकेले के व्यवहार अच्छा करने से शायद फर्क पड़े. लेकिन एक एक कर सभी लोग बड़ों का आदर कर संस्कृति को अपनाएं तो बहुत ही फर्क पड़ सकता है. हमें अपने घर के आस-पास बड़े बुजुर्गों का आदर करना चाहिए. क्योंकि हमें आशीर्वाद बड़ी से बड़ी कामयाबी दिलाती है. इसलिए कहा गया है कि हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा और समाज बदलेगा तो देश बदलेगा. इस नाटक में कलाकार के रूप में भूमिका सिंह, विनीता हैरेंज, रागिनी कुमारी, निधि कुमारी, रंजीता कुमारी, रोशनी दास, सरोज तिरिया, लक्ष्मी कुमारी, सीखा कुमारी, अमित कुमार, नैतिक ठाकुर, नैतिक ताती, मैं अपना मुख्य भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं-राकेश श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, राकेश पाठक, महेंद्र लोहरा,आसिफ खान, प्रीति हेंब्रोम, सिंपी सिंह, निभा कुमारी रितु श्रीवास्तव, आरती कुमारी एवं छात्र छात्राएं मूल रूप से उपस्थित थे.
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
