चाईबासा।
नए साल 2026 के स्वागत को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बुधवार से ही लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में जुट गए थे। चाईबासा के प्रमुख पिकनिक स्थलों—कुजु नदी तट, लुपुंगुटु झरना, तांतनगर संगम सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक मनाते नजर आए।
इसी कड़ी में टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्रों ने वर्ष के अंतिम दिन, 31 दिसंबर को तांतनगर स्थित सेरेंगबिल खरकई नदी तट पर वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया। हर साल की तरह इस बार भी छात्रों ने सामूहिक रूप से पुराना साल विदाई और नए साल के स्वागत का जश्न बड़े ही उल्लास और उमंग के साथ मनाया।
पिकनिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वादिष्ट नाश्ते और लाजवाब व्यंजनों के साथ हुई। इसके बाद डीजे की धुन पर छात्रों ने जमकर नृत्य किया। मनोरंजन को और रंगीन बनाने के लिए नृत्य, कविता पाठ, अंताक्षरी और गीत-संगीत जैसी कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
छात्रों ने बताया कि यह आयोजन पुराने साल की यादों को संजोने और नए साल की नई उम्मीदों व उत्साह के साथ शुरुआत करने का एक शानदार अवसर है। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र जोश, उमंग और आपसी आत्मीयता से सराबोर नजर आए।
पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के अवसर पर आयोजित यह पिकनिक कार्यक्रम छात्रों के लिए यादगार बन गया, जिसने सभी के चेहरे पर खुशी और उल्लास की मुस्कान बिखेर दी।




