Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) Rohit Mishra : दिव्यांगों की सहायता के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी की ओर से मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित सबल परियोजना के तहत लगे शिविर में 14 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम उपकरण व अंग का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन ने ‘माइन्स सेफ्टी अवार्ड’ में जीता प्रथम पुरस्कार
लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम हाथ-पैर, कैलीपर्स, बैसाखी, वयस्कों व बच्चों के लिए व्हीलचेयर, सीपी व्हीलचेयर आदि दिए गए.टाटा स्टील फाउंडेशन से प्रकाश कुमार, सुश्री पिडगु राम्या, ठाकर दुर्गा, संतु दास की उपास्थिति में शिविर का उद्घाटन जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा, जिला से पंचायती राज पदाधिकारी चाईबासा. प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ती, उप प्रमुख भरत गोप व बाल विकास परियोजना से सुपरवाइजर व फतिमा खातुन ने किया।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया दिव्यांग समाज का अंग हैं। इनको आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर व बैसाखी नही मिला है उन्हे सेविका द्वारा चिन्हित कर टाटा स्टील फाउंडेशन को सूची दे ताकि उन्हें भी सहायता मिल सके.
इस अवसर पर प्रमुख श्री पुर्ती व उप प्रमुख श्री गोप ने बताया कि टाटा स्टील फाउंडेशन की नोवामुंडी यूनिट ने जगन्नाथपुर प्रखंड के जरूरतमंदों को सेवा प्रदान करने और दिव्यांगों की पहचान कर उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया है, जो काफी सहनीय कार्य है।
इसे भी पढ़ें : http://टाटा स्टील का इतिहास : टाटा स्टील (TISCO) के प्रवेश द्वार की