Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा स्थित मुफ्फसिल थाना में नाबालिग छात्रा को अपने घर में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने शिक्षक के दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नाबालिग प्रेम जाल में फंसा कर लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
बता दें कि चाईबासा स्थित गुटुसाईं निवासी शिक्षक अभिषेक शर्मा नाबालिग छात्रा को अपने घर में बुलाकर पढ़ता था. इस दौरान उसने पीड़ित छात्रा के साथ लंबे समय तक संबंध बनाया. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें कहा गया गुटूसाईं निवासी शिक्षक छात्रा के साथ पिछले डेढ़ वर्षो से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने शिक्षक अभिषेक शर्मा को जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
http://बड़ाजामदा मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0