Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने डीएवी सी एम सी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘क्षमता विकास कार्यशाला’में भाग लिया. इस कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ एस के श्रीवास्तव के निर्देशन में झारखंड जोन ‘सी’ के डीएवी शिक्षकों के लिए किया गया.
डीएवी चाईबासा के शिक्षकों ने डीएवी सी एफ आर आई, डीएवी जामाडोबा, डीएवी कोयला नगर, डीएवी अलकुशा, डीएवी बनियाहीर, डीएवी लोधना में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि इस कार्यशाला में शिक्षक तकनीकी ज्ञान में दक्ष हो पाएंगे. इसका लाभ बच्चों को मिलेगा. शिक्षकों में शिक्षण क्षमता का विकास होगा. हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने मास्टर ट्रेनर के रूप में ‘वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के बढ़ते प्रभाव’ को रेखांकित किया. भौतिक विज्ञान के शिक्षक सुब्रतो डे ने ‘प्रकाश के अपवर्तन’ पर रोशनी डाली. रसायन विज्ञान के शिक्षक विवेकानंद मिश्रा ने ‘क्रिटिकल एनालिसिस ऑफ मेकैनिज्म ऑफ ऑर्गेनिक रिएक्शन’ व शिक्षिका कुमुदिनी मिश्रा ने किडनी को शरीर का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए अपनी प्रस्तुति दी. डीएवी चाईबासा से कुल 36 शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग ली. गौरतलब है कि डीएवी जोन ‘सी’ के कुल 15 विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने इस कार्यशाला में शिरकत की.