Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    The News24 LiveThe News24 Live
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Subscribe
    • Home
    • State
      • Bihar
      • Jharkhand
      • Orissa
    • Local
      • Chaibasa
      • Chakradharpur
      • Jagnnathpur
      • Jamshedpur
      • Kharswan
      • Novamundi
      • Seraikela-Kharsawan
      • Adityapur
      • Chandil
    • India
    • Business
    • Election
    • Entertainment
    • Politics
    • Sports
    • Special Report
    The News24 LiveThe News24 Live
    Home»Districts»East Singhbhum»जमशेदपुर के कदमा में दो समुदायों के बीच तनाव, पत्थरबाजी, फायरिंग के बाद इंटरनेट बंद, चाईबासा सरायकेला से बुलाई गई अतिरिक्त फोर्स
    East Singhbhum

    जमशेदपुर के कदमा में दो समुदायों के बीच तनाव, पत्थरबाजी, फायरिंग के बाद इंटरनेट बंद, चाईबासा सरायकेला से बुलाई गई अतिरिक्त फोर्स

    एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घायल, 60 से ज्यादा गिरफ्तार
    By The News24 Live10/04/2023Updated:10/04/2023No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram Threads
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Threads

    Jamshedpur :- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. सरकार के निर्देश पर देर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

    इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर कोर्ट गेट नंबर 3 पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा गवाह

    असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी लगा दी आग
    असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी लगा दी आग

    लेकिन, पत्थरबाजी के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी आग लगा दी. इससे छह दुकानें और दो बाइक जल गयी. जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन और टाटास्टील की दो दमकल गाड़ी मंगायी गयी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा कर रहे 50 से ज्यादा युवकों को एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है. उन्हें वज्र वाहन से थाना भेजा गया. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

    धारा 144 की घोषणा के बावजूद थम नहीं रही थी पत्थरबाजी
    हंगामे के बीच एसडीओ पीयूष सिन्हा ने धारा 144 की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. बावजूद इसके पत्थरबाजी थम नहीं रही थी. पुलिस बार -बार पत्थरबाजों को खदेड़ रही थी, लेकिन पत्थरबाजी तेज होने पर पुलिस बैकफुट पर आ जा रही थी. लोग घर व छत से भी पत्थरबाजी कर रहे थे. रात नौ बजे रैफ की तीन कंपनी पहुंची. जिसके बाद रैफ व जिला पुलिस की टीम ने पत्थरबाजों को खदेड़ा व लाठी चार्ज किया. देर रात चाईबासा और सरायकेला से चार सौ फोर्स मंगाया गया. वहीं, जैप 6 के जवानों की भी तैनाती की गयी है. डीआइजी ने शहर के सभी क्षेत्र में फोर्स की तैनाती व गश्ती तेज करने तथा संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

    डीआइजी व कमिश्नर ने की समीक्षा
    पत्थरबाजी की जानकारी मिलने पर कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा और कमिश्नर मनोज कुमार रात में शहर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से हालात की जानकारी ली. वहीं, शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

    झंडे के बांस में मांस भरा पॉलिथीन बांधने से शुरू हुआ विवाद
    जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे बजरंगबली के झंडे के बांस में मांस से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन जुट गये और इसका विरोध किया. दो घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ था.

    बैठक के दौरान कर दिया पत्थरबाजी

    रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी. शाम में सभी बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उनलोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब जबाव में उन लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में क्षेत्र में फोर्स की तैनाती हो गयी.

    क्यूआरटी फोर्स की भी कर दी गई तैनाती

    एसपी सिटी के विजय शंकर, एसडीओ पीयूष सिन्हा समेत डीएसपी कमल किशोर, अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, क्यूआरटी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा. जिसके बाद एक पक्ष के लोग एक धार्मिक स्थल में जाकर छुप गये, जबकि दूसरे पक्ष से युवक पत्थरबाजी करते रहे.

    https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2023/04/video_20230410_062543_edit.mp4

     

    उपायुक्त ने शांति बनाये रखने की अपील की
    जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है. संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की असामाजिक हरकत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें तथा शांति बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

    इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Gamharia thief gang:आदित्यपुर – गम्हरिया में शेड तोड़ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, दुकानों को बना रहे निशाना, देखें CCTV VIDEO

    east singhbhum jamshedpur jamshedpur news jharkhand jharkhand news Kolhan
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Threads Copy Link
    The News24 Live
    • Website

    Journalist

    Related Posts

    Adityapur Nisha Upadhyay Bhajan: एमआईजी मैदान में निशा उपाध्याय और कृष्णमूर्ति के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, काली पूजा भजन संध्या में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने भक्ति रस में डुबोया

    22/10/2025

    संयुक्त यूनियन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए गोलबंद, गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

    22/10/2025

    सागुन सोहराई पर्व पर सांसद जोबा माझी ने बनाई रंगगोली, जताया संस्कृति से जुड़ाव

    22/10/2025
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.